भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार मीडियाकर्मी को रौंद डाला। हादसे में मीडियाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मूलत: सिंगरोली निवासी 32 वर्षीय आदित्य पिता आनंदी वर्मा न्यू सुभाष नगर में बीएल ताम्रकार के घर में किराए से रहते थे। वह राज एक्सप्रेस में सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे।
वह देर रात करीब ढाई बजे मिनाल स्थित अपने आफिस से बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले थे। जेके रोड तिराहे पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनको कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क के बीचों बीच रखे आठ-दस स्टापर वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे जा गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस को मीडियाकर्मी के शव और बाइक के अलावा कुछ नहीं मिला। पुलिस अब तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लगा सकी है, पुलिस को मौके से किसी भारी वाहन की बॉडी के टुकड़े जरूर मिले है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटे होने की बात कर रही है। पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।