भोपाल। बागसेवनिया इलाके में तड़के कार में एक पत्रकार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में उनकी हत्या गला रेतकर होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई दिनेश जोशी के मुताबिक टीला जमालपुरा में रहने वाले रतन जायसवाल सीमेंट का कारोबार करते थे। साथ ही वह जनसंपर्क लाइफ नाम से एक सप्ताहिक अखबार भी निकालते थे।
मिनाल रेसीडेंसी के पीछे उनकी रतन ट्रेडर्स नाम से एक सीमेंट की दुकान है। बीती रात उन्होंने करीब ग्यारह बजे दुकान बंद करने के पहले तीन लोगों के साथ बैठकर शराब पी थी। बाद में वह अपनी कार लेकर कहीं चले गए थे। देर रात जब वह अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
सुबह ग्राम रापड़िया जोड़ के पास एक ग्रामीण ने रास्ते के किनारे कार में खून से लथपथ लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी थी। बताया जाता है कि मृतक ने जिनके साथ शराब पी थी, वह उसके परिचित ही हैं। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन उनके नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला पाया है।