मंत्री समर्थकों का पत्रकार के घर पर कब्‍जा का प्रयास, ज्ञापन सौंपा

Spread the love

फर्रुखाबाद। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के खास समर्थक शिवकुमार यादव आदि की दबंगई से पत्रकार तथा उसका परिवार भयभीत है। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदि अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण कटियार महामंत्री वेदपाल सिंह, संरक्षक प्रदीप गोस्वामी, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद भान शाक्य, महामंत्री अलोक सिंह, आशू पाल, नितिन मिश्रा, ऋषि सेंगर, मोहनलाल गौड़, शफीउलहसन आदि पत्रकारों ने अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

एएसपी को अवगत कराया गया कि थाना मेरापुर के ग्राम नदौरा निवासी शिवकुमार यादव पुत्र सिलेटी सिंह अपने अनेकों हथियारबंद साथियों के साथ थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सरदार खां 4/1 निवासी पत्रकार आनंद भान शाक्य के पैतृक आवास पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। एएसपी से जबरन कब्जा करने का प्रयास करने वालों कों रोकने के साथ ही पीडित पत्रकार परिवार की जानमाल की सुरक्षा किये जाने की मांग की गई। एएसपी श्री सिंह ने घटना की जांच क्षेत्राधिकारी नगर वाईपी सिंह को सौंपते हुये वादा किया कि पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभिलाष वर्मा को सौपा, ज्ञापन पर तहफीम खान, लक्ष्मीकांत भारद्धाज, निवेदिता सिंह आदि ने हस्ताक्षर किये।

पत्रकार के उत्पीड़न के सम्बंध में भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व विधायक सुशील शाक्य, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अरविंद शाक्य, भाजपा नेता रामरतन शाक्य, अशोक कटियार एडवोकेट आदि अनेकों व्यक्तियों ने भी उक्त अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। एएसपी श्री सिंह ने पूर्व विधायक को आश्वासन दिया कि पत्रकार को न्याय मिलेगा। कब्जे का प्रयास करने वाले व्यक्ति को भारी मुचलके से पाबंद कराया जायेगा। इससे पूर्व 22 फरवरी को मकान पर कब्जे का प्रयास किये जाने पर राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित एडवोकेट, नगर विधायक विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार आदि आला अधिकारियों कों घटना से अवगत कराया गया।

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *