भोपाल : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार उमेश पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यू (जे) के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण मोहन झा ने पत्रकार श्री पटेल की हत्या पर गहरा अफसोस जाहिर करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
श्री झा का कहना है कि प्रदेश में पत्रकार बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं तथा आये दिन प्रकाश में आने वाले पत्रकारों की हत्या के मामले यह सिद्ध करते हैं कि देश और समाज की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण स्तंभ की हिफाजत को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह उदासीन है। पत्रकारों के आर्थिक कल्याण तथा उनकी समस्याओं के निराकरण का दावा करने वाली सरकार के लिये पत्रकारों के संदर्भ में पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा होनी चाहिये लेकिन सरकारी स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।