सीहोर। नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र में ऋषि नगर में रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की से वहीं रहने वाले एक लड़के ने एक तरफा प्रेम में नाराज होकर दुष्कृत्य करने का प्रयास किया. इससे परेशान होकर लड़की ने अपने आप को आग लगा लिया. उसे गंभीर हालत में भोपाल रिफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ धारा 307,354 के तहत हत्या की कोशिश और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार ऋषि नगर में अपनी बहन के घर में रह कर पढाई कर रही कक्षा 12 वीं की छात्रा पर वहीं रहने वाला 19 वर्षीय सोनू पिता मूलचंद बुरी नीयत रखता था. वह अक्सर छात्रा को परेशान किया करता था. दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी. पर गुरूवार को सोनू ने सभी हदें पार कर छात्रा के घर में घुस कर उसके साथ दुष्कृत्य करने का प्रयास किया. जब छात्रा और उसकी बड़ी बहन ने विरोध किया तो उनके साथ सोनू ने मारपीट की.
इसी से परेशान होकर छात्रा ने अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लागा ली. उसकी बहन ने जब तक पड़ोसियों को बुलाया तब तक छात्रा काफी झुलस गई थी. उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है. इधर मौके से फरार आरोपी सोनू को पलिस ने उसके गांव महागांव से गिरफ्तार कर लिया है.