रेप के खिलाफ देभ भर में उबाल का असर प्रभावशाली लोगों पर नहीं पड़ता दिख रहा है. तभी तो एक के बाद एक कई घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. मध्य प्रदेश में तो भाजपा विधायक के आफिस में रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बलात्कारी कोई और नहीं बल्कि भाजपा विधायक का भतीजा है. पूरे मामले को विस्तार से जानने-समझने के लिए नीचे दी गई न्यूज कटिंग पर क्लिक कर दें…