हिन्दुस्तान, मोतिहारी से खबर है कि माडेम प्रभारी मनीष भारतीय को प्रबंधन ने सुपर स्ट्रिंगर से स्टाफर बना दिया है. यहां अखबार के प्रसारण व वर्क प्रेशर को देखते हुए लंबे समय से एक स्टाफर की जरुरत थी. इस बात की भी चर्चा है कि भास्कर का रुख देखते हुए हिन्दुस्तान प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. करीब एक दशक पहले उन्होंने होम ब्लाक से करियर की शुरुआत 'हिन्दुस्तान' से ही की थी.
उधर दिव्य भास्कर अहमदाबाद से वरिष्ठ पत्रकार मयंक व्यास सहित तीन लोग भास्कर को बाय-बाय कर टाईम्स के साथ जुड़ गए हैं. टाइम्स यूथ के गुजराती अखबार के आगमन के चलते दिव्य भास्कर अहमदाबाद के हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि स्टेट एडिटर ने फिर से अहमदाबाद के पुराने कार्यकारी संपादक प्रणव गोलवलकर को वापस बुला लिया है. कार्यकारी संपादक प्रणव गोलवलकर को कुछ समय पहले अवनीश जैन ने साइडलाइन कर बड़ौदा एवं राजकोट का जिम्मा सौंपा था. दिव्य भास्कर बड़ौदा संस्करण की भी हालत खराब है. खबर है कि बड़ौदा संस्करण को बंद कर इसे ब्यूरो बनाने की कवायद चल रही है.
भड़ास तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए bhadas4media@gmail.com पर मेल भेज सकते है.