एबीपी न्यूज से इस्तीफा देकर मनु पंवार इंडिया टीवी पहुंच गए हैं. मनु पंवार व्यंग्य लेखन में भी माहिर हैं. वे इन दिनों इंडिया टीवी में दिलचस्प प्रोग्राम 'वोट यात्रा' के प्रोड्यूसर हैं. इस शो को बॉलीवुड के कॉमेडियन हेमंत पांडे एंकर कर रहे हैं. शो का आइडिया इंडिया टीवी के एडिटोरियल डायरेक्टर कमर वहीद नकवी (जो पहले आज तक के बॉस थे) का है. वोट यात्रा के 15 से ज्यादा एपीसोड प्रसारित होने हैं जोकि देश के अलग-अलग इलाकों में शूट हुए हैं. आधे घंटे का ये शो इंडिया टीवी पर प्राइम टाइम में शाम 8.30 बजे आता है. इसे अगले दिन सुबह 11.30 बजे रिपीट भी किया जा रहा है.
बिहार से हिन्दी मासिक पत्रिका टाइम टु टाइम की लांचिंग की तैयारी हो रही है. इस पत्रिका का संपादक प्रमोद कुमार सिंह और ब्यूरो प्रमुख मृदुल मयंक को बनाया गया है. मृदुल मयंक इसके पहले फेम इंडिया मासिक पत्रिका के विशेष संवाददाता थे.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.