महाराष्ट्र के प्रमुख हिंदी दैनिक जागरूक टाइम्स ने राजस्थान से प्रकाशित चार वर्ष पुराने अपने उदयपुर के संस्करण को बंद कर दिया है. अभी कुछ ही समय पूर्व नारायण पब्लीकेशन ग्रुप ने सिरोही में अपनी प्रिंटिंग मशीन भी लगाई थी लेकिन पता लगा है कि ग्रुप सिरोही से उदयपुर अख़बार भेजने के अपने अधिभार और कर्मचारियों के भारी भरकम वेतन को सहन नहीं कर पाया और उन्होंने बंदी का निर्णय लिया है.
अभी ग्रुप के मुंबई, देल्ही, जयपुर और सिरोही में संस्करण है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ग्रुप की यह दशा अपनी तानाशाही प्रवृत्ति के कारण हुई है क्योंकि नारायण पब्लीकेशन ग्रुप का कभी समाचार पत्रों से कुछ लेना देना नहीं है. ग्रुप के निदेशक नारायण पुरोहित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं. उन्हें अख़बार के माध्यम से अपनी राजनीती को चमकाना है. यह तो भविष्य के गर्भ में है कि ग्रुप इस चार साल पुराने अपने संस्करण को इस तरह से बंद होने देगा या फिर उसमें साँस फूंकेगा.
एक पत्रकार द्वारा भेजी गई जानकारी पर आधारित.