पिछले छह महीनों में महाराष्ट्र में पत्रकारों पर हमला लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से प्रकाशित होन वाले दैनिक लोकमत के जलगांव शहर प्रतिनिधि सुधाकर जाधव पर बुधवार की दोपहर जलगांव महापालिका के कुछ कर्मचारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में जाधव गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.
जलगांव लोकमत ने महापालिका कर्मचारियों के देर से आने, काम छोड़कर बाहर घुमने, काम में लापरवाही बरतने जैसी बातों को लेकर एक स्टिंग किया था. इस खबर को लोकमत ने प्रकाशित भी किया था. इसी से नाराज होकर कर्मचारिय़ों ने बुधवार को जाधव पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 36 पत्रकारों पर गंभीर हमले हो चुके हैं. जाधव पर हुआ हमला पत्रकारों पर हमले का 36वां मामला है. इस हमले का जलगांव जिला पत्रकार संघ, महाराष्ट्र पत्रकार हमला विरोधी एक्शन कमेटी के अध्यक्ष एसएम देशमुख ने इस हमले की निंदा की है.