लखनऊ : यूपी के डीजीपी सभी थानों के महिला हवालातों और कार्यालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाना तो चाहते हैं पर वे इस सम्बन्ध में अपने स्तर पर असहाय हैं. यह बात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर की याचिका में डीजीपी की तरफ से डिप्टीएसपी लक्ष्मी नारायण मिश्र द्वारा दायर प्रति शपथपत्र से सामने आई है.
प्रति शपथपत्र के अनुसार सीसीटीवी लगाए जाने के सम्बन्ध में निर्णय शासन या उच्च स्तरीय समिति द्वारा लिया जाना चाहिए क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक धनराशि की आवश्यकता होगी. उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में किसी भी महिला हवालात में पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी नहीं लगाया गया है. डीजीपी के इस उत्तर पर ठाकुर का कहना है कि यदि महिला सुरक्षा से जुड़े इतने गंभीर मुद्दे पर डीजीपी को लगता है कि सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने चाहिए तो वे शासन से उच्च स्तरीय समिति बना कर इसे लगाने हेतु पहल क्यों नहीं कर रहे हैं.