यूपी के चन्दौली जिले के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल विधायक के रूप में जीते माफिया डान बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है. सुशील सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री अखिलेश से मिलकर सकलडीहा से चुनाव लड़ने के लिए निवेदन करेंगे. इसके पीछे सुशील सिंह का मकसद है कि अगर अखिलेश यादव यहाँ से चुनाव लड़ेंगे तो उनके जीतने के बाद मेरे विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वांचल का भी विकास होगा.
सुशील सिंह लगातार दूसरी बार इस विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. पहली बार वे बसपा से इस विधानसभा के विधायक थे. लेकिन इस बार बसपा से टिकट न मिल पाने के कारण वे निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और उन्होंने सपा के दो बार विधयक रह चुके प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह को हराया.