राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक के बनारस एडिशन के अधीन गाजीपुर ब्यूरो के अखबार में मायावती को मां की गाली प्रकाशित हो जाने के बाद सहारा मीडिया में हड़कंप मच गया है. प्रबंधन ने जानकारी मिलते ही डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू कर दी. गाजीपुर में भेजे गए अखबार की प्रतियों को वापस लौटाने की कोशिश शुरू हुई लेकिन काफी अखबार बंट चुका था. उधर, इस गलती को अक्षम्य मानते हुए सहारा प्रबंधन ने बनारस के स्थानीय संपादक स्नेह रंजन को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है. उनकी जगह दयाशंकर राय को नया स्थानीय संपादक बनाकर बनारस भेजा गया है.
इस बीच, जानकारी मिली है कि बसपा नेताओं ने मायावती को मां की गाली लिखे जाने के मुद्दे को गंभीरता से लिया है और अखबार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का तय किया है. कुछ लोगों ने छपे हुए अखबार को मायावती तक भी पहुंचा दिया है. एक बार ऐसा ही प्रकरण दैनिक जागरण, नोएडा में हुआ था जिसमें मायावती के नाम के साथ जातिसूचक शब्द लिखकर गाली का प्रकाशन कर दिया गया था. उस प्रकरण से मायावती बेहद नाराज हुईं थी और जागरण के मालिकों को मायावती को शांत करने में पसीने आ गए थे. बाद में मायावती ने इसका बदला जागरण के मालिकों को कानपुर में एक पुलिस अधिकारी के हाथों पिटवाकर और बेइज्जत कराकर लिया था.
राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- सहारा में माया को मां की गाली