नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने शनिवार को कहा कि जहां भारतीय मीडिया अत्यंत उज्जवल और शक्तिशाली है वहीं इसका कुछ हिस्सा ऐसा भी है जो 'सड़ा' हुआ है। जिंदल की कंपनी ने पिछले दिनों समाचार चैनल 'जी न्यूज' के खिलाफ कथित फिरौती का मामला दायर कराया था।
यहां एक सेमिनार में जिंदल ने कहा, "आज भारत के पास अत्यंत उज्जवल और शक्तिशाली मीडिया है। मैं मीडिया को उनके बेहतर काम के लिए श्रेय देना चाहूंगा। लेकिन हर जगह की तरह इसमें भी कुछ सड़े हुए तत्व हैं। मीडिया हमेशा सत्य को उद्घाटित करे, क्योंकि बहुत से मुद्दे पर आम आदमी को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं होती और वे मीडिया के कहे पर विश्वास करते हैं।"
कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा, "यदि एक राजनेता के रूप में मैं कोई बात कहूं तो लोग यह कतई महसूस नहीं करेंगे कि मैं सही कह रहा हूं। यदि मैं नेता के रूप में कुछ कहूं तो लोग समझेंगे कि मैं अपना उत्पाद बेच रहा हूं। कोई टीवी पर कुछ बोले या एक अखबार में लेख लिखे तो लोग उसी पर भरोसा करते हैं।"