नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर मीडिया सिर्फ नकारात्मक खबरों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखती है तो सरकार को लोगों तक पहुंचने के लिए अन्य रास्ते तलाश करने होंगे। सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप बहुत सी बातें लोगों तक नहीं ले जाते। हम इस पहल के जरिए प्रयास कर रहे हैं कि क्योंकि अगर बुद्धिजीवी यहां एक साथ हैं, तब वे अपने साथ संदेश ले जाएंगे कांग्रेस पार्टी की नीतियां, उसके विचार और जमीन पर वह क्या कर रही है भारत में अक्सर लोग सिर्फ नकारात्मक खबरें ही पढ़ते हैं लेकिन हम सकारात्मक पहलुओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं।’’
कांग्रेस विचार विभाग द्वारा आयोजित संपर्क कार्यक्रम में वकीलों, डाक्टरों, प्रोफेसरों और बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत के बाद मंत्री ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘इसके पहले भी हमने ऐसी बैठकें की थी, हम सोच रहे थे कि आप हमारे साथ सहयोग करेंगे। हम चार साल तक यह सोचते रहे। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आप हमारे साथ सहयोग नहीं करेंगे। हमें अन्य मार्ग अपनाने होंगे।’’ सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जोर देश का भविष्य सुरक्षित करने पर रहा है लेकिन कई पत्रकार नहीं जानते कि इस संबंध में क्या किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आप में से कई को शायद यह नहीं मालूम होगा क्योंकि हर कोई सिर्फ नकारात्मक खबरों में ही दिलचस्पी रखता है।’’