इंफाल : मणिपुर में पत्रकारों, मीडिया घरानों और अखबार वितरकों को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में एक निजी कंपनी के 30 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे, उपमुख्यमंत्री गैखानगम ने बताया कि इंफ्राटेल कंपनी में काम करने वाले थोकचोम प्रियोकुमार को कल थोबल जिले के काकचिंग इलाके से गिरफ्तार किया गया। (भाषा)
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.