मुंबई। यहाँ के डाकयार्ड में शुक्रवार को हुई एक इमारत दुर्घटना में मराठी दैनिक सकाळ के संवाददाता योगेश पवार का निधन हो गया. योगेश के पिता मुंबई मनपा विभाग में कार्यरत हैं. दुर्घटना में उनके पिता के घायल होने की खबर है. खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना में 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है.
सरकारी महकमों से खबरें निकालने और उनकी खामियों पर गहरा प्रहार करने वाले योगेश खुद सरकारी खामियों के शिकार हो गये. दुर्घटनाग्रस्त ईमारत मनपा की थी, जिसमे मनपा कर्मचारी रहते थे. ३० वर्षीय योगेश अविवाहित थे. उक्त ईमारत में वे अपने पिता के साथ रहते थे. घर के अन्य सदस्य दूसरी जगह रहते थे. उनके निधन पर भारतीय पत्रकार विकास परिषद सहित तमाम पत्रकार संगठनों, पत्रकार साथियों व समाजसेवियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.