मुंबई से खबर आ रही है कि जिया न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने बदतमीजी की है. बताया जाता है कि महिला रिपोर्टर के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई है. कवरेज के लिए निकली महिला रिपोर्टर के साथ कैमरामैन भी था.
असामाजिक तत्वों ने कैमरामैन के साथ भी मारपीट की. महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करते हुए उसके मोबाइल तक छीन लिए गए. कई लोगों ने रिपोर्टर का पीछा करने की कोशिश की. मुंबई में महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी और दरिंदगी की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. मुंबई पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. महिला रिपोर्टर ने अपनी तरफ से कंप्लेन पुलिस में दर्ज करा दी है.
इस बारे में महिला रिपोर्टर ने भड़ास को फोन पर बताया कि उसके कपड़े फाड़े जाने की खबर झूठ है. एंटी सोशल एलीमेंट्स ने मोबाइल छीन लिया और फिर पीछा कर पकड़ने / छूने की कोशिश की.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.