Amrita Solanki : मैने आज तक बहुत से अधिकारियों को सेल्यूट किया पर आज मै अपने पूरे मन से पूरे सम्मान से सेल्यूट करती हूं मेरे मलावर थाने के उन सभी आरक्षकों का जिन्होंने बिना किसी भय के बिना किसी दबाव के मेरे सच में साथ देते हुए बयान दिए!
मै उस वाहन चालक भोला प्रसाद का भी धन्यवाद करती हूं जिसे अपनी रोजी रोटी के लिए ६ दिस को फिर गाड़ी चलानी थी चुनाव पर्यवेक्षक की पर उसने इस बात की चिंता नहीं की और बिना भय के बयान दिए! इस पुरे घटनाक्रम के साक्षी ही थे जिन्होंने सब के सामने मेरे स्वाभिमान को बनाये रखा! अब निर्णय कुछ हो मुझे इस बात की संतुष्टि है की अच्छे लोगों ने मेरी सच्चाई को झुकने नहीं दिया……
एक अधिकारी के दुर्व्यवहार से नाराज होकर इस्तीफा देने वाली महिला इंस्पेक्टर अमृता सोलंकी के फेसबुक वॉल से
सम्बन्धित खबर…