Shahnawaz Malik : चूंकि रोज़ा चल रहा है इसलिए गूगल देवता ने एक ऐसा सर्च इंजन इजाद किया है जो रोज़ा मकरूह नहीं होने देगा। हराम-हलाल की तर्ज़ पर मुसलमानों के लिए अब हलाल सर्च इंजन हाज़िर है। अड्रेस है Halalgoogling.com। इस सर्च इंजन में पोर्नोग्राफी, न्यूडिटी, गे, लेस्बियन वगैरह-वगैरह के लिंक नहीं खुलेंगे।
सारी हराम गतिविधियों को यहां ब्लॉक कर दिया गया है। सौ फीसदी ख़ालिस सर्च इंजन है..इसीलिए नाम हलाल गूगल रखा गया है। रोज़ेदार बिना किसी डर के यहां अपना काम निपटा सकते हैं। माहे-रमज़ान में गूगल देवता की ओर से मुसलमानों के लिए इससे बेहतर रहमत या ईदी कुछ और नहीं हो सकती। (शाहनवाज मलिक के फेसबुक वॉल से)