नई दिल्ली। देश की बहुभाषी संवाद समिति हिन्दुस्थान समाचार के दिल्ली कार्यालय के मैनेजर अमित जैन की शादी इन दिनों मीडिया जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी की खास बात यह है कि इसमें दस जनपथ से लेकर अशोका रोड तक के नेताओं को आमंत्रण पत्र देने के लिए सीनियर से लेकर जूनियर पत्रकार तक लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शादी को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर के हिन्दुस्थान समाचार प्रभारी को बतौर इवेंट मैनेजर बनाकर दिल्ली बुलाया गया है। इस शादी की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है जिसमें दिल्ली कार्यालय का पूरा स्टाफ लगा हुआ है जिससे इन दिनों समाचार दफ्तर मैरेज ब्यूरो के रूप में नजर आ रहा है।
शादी का आमंत्रण दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों के राजनीतिक पार्टियों व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों को भी बुलाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कार्यालय में फालोअप करने के लिए एकाउंट व मार्केटिंग सेक्शन के लोगों को लगाया गया है। जबकि संपादकीय टीम के कुछ लोग द्वारा इस कार्य में लगने से इन्कार करने पर खतरे की तलवार भी लटक रही है। मैनेजर की शादी के कार्ड को भारतीय विवाह समारोह का नाम दिया गया है। इस शादी में जहां कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां पहुंच रहीं है वहीं देश के लगभग सभी राज्यों के लोक कलाओं का मंचन भी किया जा रहा है। (कानाफूसी)