पॉजीटिव मीडिया को एक और झटका लगा है. फोकस टीवी के एसोसिएट एडिटर मोहन सहाय ने इस्तीफा दे दिया है. मोहन चैनल की लांचिंग के समय से जुड़े हुए थे. ग्रुप के बुरे दौर में भी उन्होंने टीम का साथ नहीं छोड़ा. उनका जाना मृतप्रया पड़े पॉजीटिव ग्रुप के लिए ताबूत में आखिरी कील की तरह माना जा रहा है. उनके इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पर माना जा रहा है कि चैनल की आंतरिक स्थिति बिगड़ जाने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उल्लेखनीय है कि पॉजीटिव ग्रुप के सभी चैनल लम्बे समय से ब्लैकआउट चल रहे हैं.
नवदुनिया, भोपाल से खबर है कि जीतेंद्र चौरसिया ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे. जीतेंद्र ने अपनी नई पारी भोपाल में ही पत्रिका के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. जीतेंद्र इसके अलावा भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.