जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल के जनसंचार विभाग में शनिवार को आयोजित लोकतान्त्रिक देश मे मीडिया की भूमिका विषयक विशेष व्याख्यान मे काशी विद्यापीठ के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सच्चाई उजागर करने से परहेज नहीं करना चाहिए। भारत मे लोकतंत्र को मजबूत करने में मीडिया अपना अभिन्न योगदान दे रहा है यह सुखद है। जय प्रकाश के आन्दोलन के लम्बे समय के बाद जो दिल्ली मे आन्दोलन हुए उसमें मीडिया का बहुत बड़ा योगदान था। उसने आम आदमी के भावना को समझते हुए काम किया।
उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कल्चर ने मीडिया को आम आदमी से कहीं न कहीं दूर भी किया है यह चिंता जनक है। आज युवाओं मे जो नई जागृति आई हैं वह मीडिया की देन है। उन्होंने मीडिया विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि आने वाले समय मे वह ऐसी पत्रकारिता करे जो मापदंडों पर खरे उतरे। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि आज खबर जुटाने की होड़ मे कई बार ऐसा देखने मे आता है कि पत्रकारिता के मूल्य तिरोहित हो रहे हैं। इसके पीछे कई स्थितियों की भूमिका है। सुबह-सबेरे ख़ुशी तब मिलती है जब आप के मन की सकारात्मक सोच पत्रों मे देखने को मिलती है। संकाय के अध्यक्ष डॉ. अजय प्रताप सिंह ने प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ. अवध बिहारी सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर विभाग के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।