अमर उजाला समूह का बच्चा अखबार काम्पैक्ट जल्द ही यूपी के कई और शहरों में अपना विस्तार करने जा रहा है. यूपी में उन शहरों में सर्वे का काम करा लिया गया है, जहां से अमर उजाला का प्रकाशन तो होता है परन्तु काम्पैक्ट अभी तक यहां पर लांच नहीं हो सकता है. फिलहाल इस टैबलाइड अखबार का प्रकाशन दस एडिशन के साथ किया जा रहा है. इन जगहों पर इस बच्चा अखबार को मिली सफलता ने प्रबंधन को इसका विस्तार करने पर मजबूर किया है.
20 पेज का फुल कलर काम्पैक्ट ने दैनिक जागरण के बाइलिंगुअल टैबलाइड आई नेक्स्ट को कई शहरों में पीछे छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष से काम्पैक्ट के कई एडिशन लांच किए जा सकते हैं. काम्पैक्ट के लिए अमर उजाला की टीम ही ज्यादातर काम करती है. लिहाजा इसको लांच करने में कोई बड़ी दिक्कत भी नहीं आने वाली है.