Lalajee Nirmal : दलित परिवार में जन्मे वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी श्री चंद्रभानु जी का विगत 11 अप्रेल को ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. अम्बेडकर महासभा ने आज उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित की. अगस्त 1967 में यू.पी. के महराजगंज में पैदा हुए चंद्रभानुजी पहली बार में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुन लिए गये थे. वे लखनऊ, कानपुर, जौनपुर के जिलाधिकारी तथा सचिव मुख्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे. अम्बेडकर महासभा के वे आजीवन सदस्य थे.
राजीव गाँधी ने प्रधान मंत्री कार्यकाल के दौरान उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया था. उनके 2 बच्चे हैं जिसमे से एक छठीं तथा दूसरा आठवीं जमात में पढ़ रहा है. उनकी पत्नी किंग जार्ज मेडिकल कालेज में डाक्टर हैं. हमारी संवेदनाएं और सहयोग उनके शोक संतप्त परिवार के लिए.
दलित चिंतक लालजी निर्मल के फेसबुक वॉल से