पीपुल्स समाचार से खबर आ रही है कि अखबार अब यूपी में विस्तार की तैयारी में जुटने जा रहा है. हालांकि पहले भी पीपुल्स समाचार के यूपी में आने की खबरें आती रही हैं, लेकिन प्रबंधन इस बार गंभीर है. इसके पीछे कारण माना जा रहा है कि रामेंद्र सिन्हा यूपी से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा वे यूपी में अखबार के विस्तार को लेकर काफी सजग हैं. अगर सूत्रों की माने तो प्रबंधन झांसी एडिशन से यूपी में कदम रखने की तैयारी कर रहा है. अगर सब कुछ प्रबंधन की योजना के अनुसार हुआ तो अगस्त तक अखबार की लांचिंग कर दी जाएगी.
इसके बाद आगरा तथा लखनऊ एडिशन भी लांच किया जा सकता है. पीपुल्स ने हाल ही में रायपुर से अपना नया एडिशन लांच किया है. पीपुल्स समाचार फिलहाल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर तथा दिल्ली से प्रकाशित किया जा रहा है. पीपुल्स समाचार अखबार के अलावा पीपुल्स पोस्ट नाम से एक पाक्षिक अंग्रेजी मैगजीन का प्रकाशन भी करता है. समूह 80 पेज के इस मैगजीन का विस्तार भी यूपी में करने की योजना बना रहा है.