फेसबुक पर जयप्रकाश मानस ने जो स्टेटस अपडेट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है- '''वरिष्ठ लेखक व पत्रकार ओम थानवी को यात्रा-संस्मरण 'मुअनजोदड़ो' के लिए लखनऊ में सार्क लेखक सम्मान प्रदान किया गया। एक रोचक चित्र के साथ उन्हें बधाई।'' इस स्टेटस अपडेट के साथ उन्होंने ओम थानवी की एक फोटो भी अपलोड की है जिसमें एक सज्जन उनका कान पकड़कर खींच रहे हैं और ऐसा हाल बनाए जाने पर विनम्र ओम थानवी साहब आंखें मूंद रहे हैं।
इस तस्वीर व लेखन पर फेसबुकिया राकेश अचल ने टिप्पणी की है- ''ये खुशकिस्मत कौन है, जिसने ओम जी का कान पकड़ लिया?'' हालांकि ढेर सारे लोगों ने उन्हें बधाई दी है उन्हें, कान खींचे जाने के लिए नहीं, लखनऊ में सम्मान प्रदान किए जाने के कारण. तस्वीर नीचे प्रकट है….