Imran Akhtar Khan : कल रात इंडिया टीवी पर "आप की अदालत" में नरेन्द्र मोदी के ऊपर रजत शर्मा द्वारा आरोप लगते देखा, शायद आपने भी देखा होगा…. कितना अजीब लग रहा था न, ये फिक्स और पूर्वनियोजित कार्यक्रम देखकर…… अफ़सोस तो तब हो रहा था जब काफी गंभीर और संवेदनशील सवालों को रजत शर्मा द्वारा मजाक बनाकर पूछा जा रहा था… इस पर मोदी का बे-माना और वाहियात जवाब सुनकर ताली बजाने वाले भाड़े के उत्सुक वालंटियर्स का ठहाका लगाकर हँसना और मजाक बनाना…
ये सब इस बात का गवाही दे रहा था कि अगर मोदी पीएम बने तो देश का सिस्टम मजाक बनकर रह जायेगा और हमें उद्दण्ड और मस्खरा करने वाली सरकार के अधीन जीवन-यापन करना पड़ेगा….. मेरे इस पोस्ट का तात्पर्य ये नहीं कि मैं कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या कोई अन्य पार्टी में दिलचस्पी रखता हूँ या उसकी वकालत कर रहा हूँ, हम तो बस ये चाहते हैं कि हमारी सरकार में सोचने-समझने की क्षमता हो और किसी भी मामला को कम ना आंके बल्कि उसे गंभीरता से ले… प्रधानमंत्री जैसे पद पर कोई धूर्त, मजाक, मस्खरा या कॉमेडी करे वाला नहीं होना चाहिए…. अगर एक प्रधानमंत्री में ये सब गुण ही चाहिए तो मोदी से लालू प्रसाद और कपिल शर्मा काफी आगे हैं इन मामलो में….. बाकी आप भी समझदार हैं..!
इमरान अख्तर खान के फेसबुक वॉल से.