मीडिया जगत की बड़ी खबर सामने आ रही है. नरेंद्र मोदी और रजत शर्मा के बीच अनैतिक डील होने के विरोध में इंडिया टीवी के प्रधान संपादक कमर वहीद नकवी ने इस्तीफा दे दिया है. नकवी के इस्तीफे से रजत शर्मा और इंडिया टीवी के मंसूबे को झटका तो लगा ही है, नरेंद्र मोदी-रजत शर्मा के बीच की अनैतिक डील की भी पुष्टि हो गई है.
इस डील के बारे में बताया जा रहा है कि रजत शर्मा ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनवाने के वास्ते पाजिटिव मीडिया कंपेन करने का निर्णय लिया है. बदले में मोदी और भाजपा की तरफ से रजत शर्मा को भांति भांति तरीके से ओबलाइज किया गया और किया जाएगा. कमर वहीद नकवी ने जब देखा कि इंडिया टीवी और रजत शर्मा अब नरेंद्र मोदी के भोंपू बन चुके हैं तो उन्होंने इस्तीफा देना उचित समझा. हाल के दिनों में नरेंद्र मोदी के प्रति वैचारिक विरोध रखने के कारण कई पत्रकारों को नौकरियां छोड़नी पड़ी या उन्हें नौकरी छोड़ने को मजबूर किया गया.
इन्हें भी पढ़ें:
नकवी को मसीहा घोषित करने से पहले ये भी जान लें
XXX
नक़वीजी के इस कदम से हमारे जैसे बहुत से लोग फिलहाल आश्वस्त हो सकते हैं
xxxx
रजत शर्मा के प्रायोजित अदालती कार्यवाही को नकवी ने लात मार दिया
XXX
Qamar Waheed Naqvi ने INDIA TV छोड़ सरोकारी पत्रकारिता का शानदार उदाहरण दिया है..
XXX
रजत शर्मा की फिक्स अदालत और मोदी का मस्खरापन
XXX
अदालत में आने के पहले मोदी ने क्या-क्या शर्तें रजत शर्मा से कुबूल कराईं, देखें लिस्ट 🙂
XXX
नैतिकता अभी ज़िन्दा है, बधाई Qamar Waheed Naqvi सर!
XXX
2002 में जशोदाबेन को खोजने वाले पत्रकार दर्शन देसाई को मोदी ने फोन पर धमकाया था!
XXX
इंडिया टीवी पर मोदी का प्रायोजित इंटरव्यू और महिला विरोधी चुटकुलों पर रजत शर्मा का मुस्कराना!
XXX
मोदी से ये सवाल क्यों नहीं पूछ पाए रजत शर्मा?
XXX
रजत शर्मा ने नरेंद्र मोदी के लिए सवालों का पर्चा लीक कर दिया था!
XXX