राष्ट्रीय सहारा अखबार नोएडा में कार्यरत रमेश मिश्रा के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. उनकी नई पारी दैनिक जागरण के साथ शुरू होने की खबर है. वे गाजियाबाद दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बनाए गए हैं. रमेश मिश्रा की दैनिक जागरण में ये दूसरी पारी है. वे पहले भी एक राउंड दैनिक जागरण, नोएडा के सेंट्रल डेस्क पर काम कर चुके हैं. रमेश मिश्रा को राष्ट्रीय सहारा में इलाहाबाद का ब्यूरो चीफ बनाया गया था. बाद में उनका नोएडा तबादला कर दिया गया.
उधर, लखनऊ से मिली एक सूचना के मुताबिक वॉयस आफ लखनऊ के रिपोर्टिंग हेड अमृतांशु मिश्र ने संस्थान को अलविदा कह दिया है. वे झांसी से प्रकाशित दैनिक जनसेवा मेल में लखनऊ ब्यूरो चीफ बनाए गए हैं.
भड़ास से संपर्क bhadas4media@gmail.com के जरिए किया जा सकता है.