हिंदी टीवी जर्नलिज्म के चर्चित एंकर और पत्रकार रवीश कुमार को रामनाथ गोयनका एवार्ड 2013 के तहत जर्नलिस्ट आफ द इयर ब्राडकास्ट कैटगरी का एवार्ड मिला है. यही जर्नलिस्ट आफ द इयर एवार्ड प्रिंट कैटगरी में टाइम्स आफ इंडिया के जे. जोसेफ को दिया गया.
रवीश और जोसेफ को इनाम के तहत ढाई लाख रुपये नगद दिए गए. वरिष्ठ पत्रकार इंदर मलहोत्रा को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड दिया गया. इसके तहत उन्हें भी ढाई लाख रुपये नकद दिए गए. इंदर मल्होत्रा की तरफ से उनके पुत्र ने यह एवार्ड ग्रहण किया.
रवीश कुमार एनडीटीवी इंडिया से जुड़े हुए हैं और वे अपने बेहतरीन एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं. आम आदमी की जुबान बोलने वाले रवीश की सहजता, सरलता और ईमानदारी हमेशा लोगों को पसंद आई है और यही कारण है कि रवीश का एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है.