रांची वनडे मैच में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मीडियाकर्मियों को टिकट बांटे गए. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ये टिकट मीडियाकर्मियों को मुफ्त उपलबध कराए गए थे. लेकिन पर्दे के पीछे एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने एक गेम प्लान तय कर कुछ मीडियाकर्मियों को टिकट नहीं दिया, बल्कि इन टिकटों की कालाबाजारी करके खुद मोटी रकम कमा ली. एसोसिएशन के इस पदाधिकारी ने कुछ मीडियाकर्मियों, जिनमें ज्यादातर इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े थे, पर अपनी नजरें टेढ़ी कर ली और इस कुकृत्य को अंजाम दिया. इन टिकटों को तीन-तीन हजार रुपये में बेचा गया है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के इस पदाधिकारी के कारनामे से मीडियाकर्मियों में रोष है. वे इस मामले में अपनी आपत्ति दर्ज कराने वाले हैं.