बनारस से खबर है कि जनसंदेश टाइम्स से राजनाथ तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. वे सिटी टाइम्स वाराणसी से जुड़ गए हैं. राजनाथ को सिटी टाइम्स का संपादक बनाए जाने की चर्चा है. सिटी टाइम्स अखबार को शैलेंद्र मणि ने शुरू किया है जो पहले जनसंदेश टाइम्स और दैनिक जागरण में संपादक रह चुके हैं. यह अखबार फिलहाल लखनऊ और इलाहाबाद से छप रहा है. जनसंदेश टाइम्स से कई लोगों के सिटी टाइम्स में जाने की संभावना है.
उधर, जनसंदेश टाइम्स, गाजीपुर से सूचना है कि राजकमल राय ने इस्तीफा दे दिया है. बीच चुनाव इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन के अत्यधिक दबाव और कुछ नेताओं द्वारा बदला लेने की मानसिकता के कारण राजकमल राय को हटना पड़ा. उनके साथ उनकी पूरी टीम ने इस्तीफा दे दिया है.
वाराणसी से सूचना है कि प्रसार भारती ने आकाशवाणी के उप निदेशक डा. रविशंकर को वाराणसी का केंद्राध्यक्ष बनाया है. निवर्तमान केंद्राध्यक्ष बीआर जायसवाल पहले की भांति तकनीकी अनुभाग का कार्य देखेंगे. कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. रविशंकर ने कहा कि आकाशवाणी की पहुंच 98 फीसद क्षेत्रों में है. नए श्रोता बनाने के लिए आधुनिक पद्धति अपनाई जाएगी.