प्रिय साथियों, भारतीय प्रेस परिषद ने 'राजस्थान पत्रिका' अखबार के विरुद्ध 'प्रयास' संस्था द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र और आरोप पत्र में दिनाक 21 जनवरी 2013 को एक निर्णय दिया है। इसमें परिषद् के अध्यक्ष महोदय ने राजस्थान पत्रिका द्वारा जो असत्य समाचार 12, 13 और 14 April 2010 को 'प्रयास' के विरुद्ध में प्रकशित किये थे, का खंडन उतने ही बड़े आकार, पृष्ठ और फोंट्स में उसके सभी संस्करणों में प्रकाशित करने का आदेश दिया.
इसके अतिक्त राजस्थान पत्रिका को 'प्रयास' से लिखित में क्षमा याचना करनी होगी. राजस्थान पत्रिका से 1.5 करोड़ रुपया मुआवजा दिलवाने की मांग पर परिषद ने कहा कि ऐसा करा पाना उसकी शक्ति के अधीन नहीं है. परिषद का यह निर्णय हम सभी के लिए अत्यन्त हर्ष का सन्दर्भ है और पीत पत्रकारिता के विरुद्ध एक ठोस कदम है. परिषद के निर्णय को आप यहां देख सकते हैं, यहां क्लिक करें: PCI
रामेश्वर शर्मा
'प्रयास' संस्था