जयपुर। राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के रविवार को हुए प्रान्तीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। इनमें डॉ. हेतु भारद्वाज अध्यक्ष और ओमेन्द्र महासचिव चुने गए। इसके अलावा अध्यक्ष मंडल में ऋतुराज, गोविन्द माथुर, चन्द्र प्रकाश देवल, यशवन्त व्यास, मोहन श्राोत्रिय, हरीराम मीणा, ईशमधु तलवार, डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल और डॉ. बीना शर्मा शामिल किए गए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पद पर दस लोग चुने गए जिनमें फारूक आफरीदी, मीठेश निर्मोही, प्रेमचन्द गांधी, हरीश करमचंदाणी, सवाई सिंह शेखावत, डॉ. सत्यनारायण, श्रीमती अजंता देव, डा अनन्त भटनागर, डॉ. माधव हाड़ा और राजा राम भादू शामिल है। कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश मनहर चुने गए जबकि सचिव मण्डल में रत्न कुमार सामरिया, भरत ओला, शैलेन्द्र चौहान, सुश्री सुनीता चतुर्वेदी, सुश्री मंजु शर्मा, अम्बिका दत्त, विनोद पदरज, डॉ. मनु शर्मा, चरण सिंह पथिक और राजेश चौधरी चुने गए। इनके अलावा राज्य परिषद में 36 साहित्यकार चुने गए। इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव अली जावेद भी मौजूद थे, जिन्होंने निर्वाचित कार्यकारिणी का अनुमोदन किया।