Jai Prakash Sharma : समाचार प्लस, राजस्थान के लगातार दूसरे नंबर पर बने रहने को लेकर मेरे एक पोस्ट पर एक मित्र ने टिप्पणी की थी कि कुछ नया करिए. हम सिर्फ परिश्रम कर सकते हैं, जो लगातार कर रहे हैं, पर दर्शकों के भरोसे ने वाकई कुछ नया कर दिखाया है. मात्र चार महीने पुराने चैनल ने 27.7 GRP के साथ नया इतिहास रच दिया है.
17.18 की छलांग लगाई समाचार प्लस राजस्थान ने. पूत के पग पालणे में देखे जा सकते हैं. हमारी मेहनत और आपके विश्वास का सिलसिला जारी रहेगा.
समाचार प्लस, राजस्थान से जुड़े जय प्रकाश शर्मा के फेसबुक वॉल से.