स्टार ग्रुप से खबर है कि राजीव बेओत्रा ने स्टार इंडिया ज्वाइन कर लिया है. उन्हें प्रबंधन ने स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के सेल्स हेड बनाये गये हैं. राजीव इसके पहले एचटी मीडिया से जुड़े हुए थे जहां उनके पास सर्कुलेशन और रेवेन्यू के नेशनल हेड की जिम्मेवारी थी.
राजीव बेओत्रा पिछले आठ सालों से एचटी मीडिया ग्रुप के साथ थे. वहां वे एडवरटाइजिंग, रेवेन्यू और सरकुलेशन का काम देख रहे थे. एचटी में आने से पहले वे व्हर्लपूल, कोकाकोला और एशियन पेन्ट्स के साथ काम कर चुके हैं.
भड़ास तक सूचनाएं भेजने के लिए bhadas4media@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं.