जनसंदेश टाइम्स, गोरखपुर में कार्यरत राजीव रंजन तिवारी ने इस्तीफा देकर राजस्थान पत्रिका के साथ नई पारी शुरू की है. वे जयपुर स्थित पत्रिका के आफिस में बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर काम संभालेंगे. राजीव कई अखबारों में व विभिन्न शहरों में काम कर चुते हैं.
एक अन्य जानकारी के मुताबिक गवर्नेंस नाऊ मैग्जीन से अशोक किंकर भी जुड़ गए हैं. किंकर पहले भी आलोक मेहता के साथ काम कर चुके हैं.
मध्य प्रदेश के रतलाम से खबर है कि राजस्थान पत्रिका अखबार के रिपोर्टर अनिल पांचाल को हाल ही में हटा कर खंडवा भेजा गया पर उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया है. प्रबंधन ने कई शिकायतों के बाद पांचाल का तबादला किया. नगर निगम के कुछ पार्षदों ने अनिल की करतूतों के बारे में संपादक अरूण चौहान को कई बार शिकायत दी. चौहान ने अनिल की जांच करवाई और अनिल को मौका दिया. बाद में अनिल का तबादला कर दिया गया.
दैनिक भास्कर, भीलवाड़ा से सूचना है कि यहां मार्केटिंग विभाग में तैनात तीन कर्मियों ने इस्तीफा दे दिया है.
अगर आपने भी कहीं से इस्तीफा दिया है या कहीं नई शुरुआत की है तो भड़ास के जरिए अपनी जानकारी सब तक पहुंचा दें. भड़ास तक अपनी बात पहुंचाने के लिए [email protected] पर मेल कर सकते हैं.