दो सूचनाएं है टीवी जगत से. राजीव शर्मा ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. वे जिया न्यूज में सीनियर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाए गए हैं. राजीव ने दिव्य हिमाचल और राष्ट्रीय सहारा जैसे अखबारों में लंबे समय तक काम किया. फिर जैन टेलीविजन, दूरदर्शन, एस1 न्यूज, साधना न्यूज समेत कई चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रहे. जिया न्यूज में वरिष्ठ पत्रकार एसएन विनोद के सीईओ और एडिटर इन चीफ के रूप में ज्वाइन करने के बाद नवीन कुमार ने मैनेजिंग एडिटर के पद पर ज्वाइन किया. नई ज्वायनिंग राजीव शर्मा की हैं जो सीनियर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाए गए हैं.
आजतक में कार्यरत तनसीम हैदर को बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है. उन्हें नेशनल क्राइम ब्यूरो और दिल्ली-एनसीआर का ब्यूरो हेड बना दिया गया है. अभी तक नेशनल क्राइम ब्यूरो और दिल्ली-एनसीआर क्राइम ब्यूरो अलग-अलग हुआ करते थे और इनकी जिम्मेदारी भी दो अलग-अलग लोग संभालते थे. पर तनसीम हैदर को दोनों की जिम्मेदारी एक साथ दे दी गई है. अभी तक नेशनल क्राइम ब्यूरो हेड सुप्रतिम बैनर्जी हुआ करते थे. शिवेंद्र श्रीवास्तव दिल्ली-एनसीआर क्राइम ब्यूरो हेड थे. सुप्रतिम और शिवेंद्र को स्पेशल स्टोरीज करने के काम में लगाया गया है. सबको हेड करते हैं शम्स ताहिर खान जो एडिटर क्राइम ब्यूरो हैं और प्रोग्रामिंग हेड का भी काम देखते हैं.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.