नरसिंहपुर में राज एक्सप्रेस पर गलत सूचना प्रकाशित कर अर्जुन सिंह राजपूत की छवि खराब करने का आरोप लगा है. अर्जुन सिंह राजपूत का कहना है कि उनके खिलाफ राज एक्सप्रेस में रंजिशन खबर प्रकाशित करवाया गया. इससे उनकी छवि की गहरा धक्का लगा है. अखबार ने बिना तथ्यों की जांच किए उनके नाम से ठेकेदारी की खबर प्रकाशित कर दी, जबकि उनका इस मामले से कुछ भी लेना देना नहीं था. अखबार के रिपोर्टर ने उनके विरोधी की शह पर अखबार में यह खबर प्रकाशित की.
अर्जुन सिंह ने गलत खबर प्रकाशन पर दिल्ली में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, राज एक्सप्रेस के संपादक, अनुभागीय अधिकारी, जिलाधिकारी एवं सूचना विभाग को इसकी लिखित शिकायत भेजी है. हालांकि अखबार के दबाव में अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अर्जुन सिंह की मांग के बावजूद इस खबर का खंडन भी प्रकाशित नहीं किया गया है, जिसके बाद वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं. अर्जुन सिंह राजपूत कहते हैं कि मैं इस तरह की निम्नस्तर पत्रकारिता से काफी आहत हूं.