छत्तीसगढ़ की राजधानी के तीन पत्रकारों की तिकड़ी की चर्चा जोरों पर है. तिकड़ी में आईबीसी न्यूज के धनवेंद्र जायसवाल, बंसल न्यूज के आशीष तिवारी और तीसरे सदस्य हैं राकेश पांडेय. कहा जा रहा है कि यह तीनों पत्रकार बीजेपी कार्यालय से लेकर मंत्रालय तक साथ-साथ नजर आते हैं. इनकी जुगलबंदी के पीछे क्या कहानी है यह तो वह ही जाने. लेकिन बाकी रायपुर पत्रकारजगत में यह चर्चा आम है कि यदि बीजेपी इस चुनाव में हार जाती तो यह बेचारे उपवास ही रख लेते.
इनके लिए बीजेपी, बीट कम, प्रेम ज्यादा है. बीजेपी भी समय समय पर इनका खूब ख्याल रखती है और यह तिकड़ी किसी भी कार्यक्रम में नमस्कार का कोई मौका नहीं छोड़ती. आईबीसी 24, साधना न्यूज और बंसल न्यूज में काम कर रहे यह महारथी सही राह पर आगे हैं. पर बेचारे दूसरे पत्रकारों को कौन समझाए कि आजकल जी हुजूरी ही सही काम है बाकी सब बेकाम, मालिकों को भी तो यही चाहिए. (कानाफूसी)
रायपुर से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित