कई शहरों से प्रकाशित 'रायल बुलेटिन' अखबार को पत्रकारों, प्रबंधकों, आपरेटरों आदि की जरूरत है. 'रायल बुलेटिन' का आफिस नोएडा सेक्टर 26 में है. अखबार को कई जिलों में ब्यूरो प्रमुखों की भी जरूरत है. नीचे रायल बुलेटिन के विज्ञापन का प्रकाशन किया जा रहा है. इच्चुक लोग अप्लाई कर सकते हैं.