रायसेन : रायसेन जिले के वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह भद्रेटिया का कल उनके गृह नगर देवनगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में जिला पंचायत अध्यक्ष भंबर लाल पटेल बीर सिंह पटेल छतर सिंह पटेल प्रमोद कांकर इकबाल अहमद सिद्दीकी प्रशांत साहू राजेश व्यास रायसेन से पत्रकार गण दीपक कांकर राजकिशोर सोनी प्रवीण श्रीवास्तव बारेलाल सूर्यवंशी मौजूद समेत देवनगर के गणमानय नागरिक मौजूद थे।
उनके निधन से देवनगर के सभी प्रतिष्ठान शौक स्वरूप उनके अंतिम संस्कार तक बंद रहे तथा एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई।