मुरादाबाद : जी हाँ, चौंकिये मत ये खबर सोलह आने सच है कि रिलायंस की मोबाइल कंपनी ने मुरादाबाद के एक हँसते खेलते परिवार में झगड़ा करवा दिया. हुआ यूँ कि २५ मई की शाम वसीम (बदला हुआ नाम) रोज़ की तरह अपने घर पंहुचा और फ्रेश होने के लिए बाथरूम में चला गया, उसके जाते ही उसके रिलायंस मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था "आज घर पर कोई नहीं है, मुझे कॉल करो जल्दी- प्रिया" इस मैसेज को उसकी पत्नी ने पढ़ लिया और वो आग बबूला हो गई.
पति के बाहर आने के बाद वो उस पर बरस पड़ी और सवालों की झड़ी लगा दिया कि कितनी लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा है आपका? ये प्रिया कौन है? वसीम ने कहा कि माजरा क्या है, क्यों इतना भड़क रही हो? पत्नी ने फ़ौरन मोबाइल उसके हाथ में दिया और कहा कि ये किस प्रिया का मैसेज है जो आपसे कॉल करने के लिए कह रही है. पति वसीम ज़रा देर में पूरा माजरा समझ चुका था. दरअसल ये मैसेज किसी लड़की ने नहीं भेजा था बल्कि किसी कम्पनी का एक विज्ञापन था, जिसमे लड़कियों से बात कर एन्जॉय करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. बता दें कि इस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर बात करने के बदले उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूल की जाती है.
मुरादाबाद से इमरान जहीर की रिपोर्ट.