बरेली से खबर है कि दैनिक जागरण के पूर्व सीजीएम चंद्रकांत त्रिपाठी के अखबार नमस्ते बरेली रीलांच किया गया है. अखबार की रीलांचिंग 26 जनवरी को की गई. अब इसे दैनिक की बजाय 16 पेज का पाक्षिक अखबार बना दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले चंद्रकांत त्रिपाठी ने अपने मध्याह्न अखबार नमस्ते बरेली का प्रकाशन धूमधाम से किया था, परन्तु जनवार्ता के सरदार कमलजीत सिंह से विवाद हो जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था.
अब सारे विवाद सुलझाने के बाद सीकेटी ने इसका प्रकाशन पाक्षिक के रूप में किया है. वे अखबार के संपादक हैं, जबकि अखबार का कार्यकारी संपादक डा. राजेश शर्मा को बनाया गया है. फहीम करार ने एनई के रूप में ज्वाइन किया है. यासीन अंसारी को अखबार का मार्केटिंग मैनेजर बनाया गया है. समाचार संपादक फहीम का कहना है कि अब इस अखबार में न्यूज की बजाय व्यूज को प्रमुखता दी जाएगी. साथ ही हम पॉजिटिव पत्रकारिता जरिए विकास को महत्व देने का प्रयास करेंगे.