मध्य प्रदेश से खबर है कि मुरैया-श्योपुर के सांसद ने नियम के विपरीत रेलवे स्टेशन पर डीएम और एसपी की मौजूदगी में राजनीतिक सभा कर डाली. इस खबर को राज एक्सप्रेस के अलावा किसी भी अखबार ने प्रकाशित नहीं किया. एमपी के तमाम प्रतिष्ठित अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने की बजाय दबा दिया. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना शुरू की गई है.
इस योजना के तहत 25 फरवरी को मुरैना-श्योपुर सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए प्रातः 10 बजे मुरैना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इसी दौरान आनन-फानन में कलेक्टर मुरैना डीडी अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक इरशाद वली की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 02 पर छोटी-छोटी टेबल लगाकर मंच तैयार किया गया. इस मंच से सांसद श्री तोमर ने माइक लगाकर तीर्थयात्रियों को संबोधित किया. साथ ही प्रदेश सरकार की शान में कसीदे गढ़े.
लेकिन असली बात यह है कि नियमानुसार रेलवे स्टेशन परिसर, रेल्वे प्लेटफार्म पर कोई भी जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल सभा को संबोधित नहीं कर सकता, लेकिन रेलवे स्टेशन मैनेजर की सहमति व पुलिस व प्रशासनिक नुमाइंदों की मौजूदगी में सांसद ने रेलवे के नियमों को दरकिनार कर प्लेटफार्म पर ही मंच सजा डाला. इस खबर को राज एक्सप्रेस समाचार पत्र के मुरैना संस्करण में पेज 11 पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, परंतु दैनिक भास्कर, दैनिक पत्रिका, दैनिक नई दुनिया जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संज्ञान में होने के बावजूद भी इस खबर को छापना वाजिब नहीं समझा.