नई दिल्ली : स्टिंग ऑपरेशन के आरोपों से घिरी आम आदमी पार्टी ने अनुरंजन झा से रॉ फुटेज की मांग की है. अनुरंजन ने रॉ फुटेज देने से इनकार किया है. उनका कहना है कि वे आम आदमी पार्टी को रॉ फुटेज क्यों दें? आरोप 'आप' पर हैं और उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. अनुरंजन झा का कहना है कि यह कैसे हो सकता है कि मुजरिम को ही सबूत दे दिए जाएं और वे खुद ही फैसला करेंगे. झा ने कहा, "हम सभी मीडिया संस्थानों का स्वागत करते हैं कि वह मेरे दफ्तर में आएं और रॉ फुटेज देखें."
अनुरंजन के इस रवैय पर 'आप' का कहना है कि जब तक उन्हें रॉ फुटेज मुहैया नहीं कराया जाता है, वे अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. 'आप' ने अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "हम पूरा सच जानना चाहते हैं, इससिए आज तीन बजे तक रॉ फुटेज का इंतजार करेंगे. अगर फुटेज नहीं मिलता है तो हमारा संदेह गहरा हो जाएगा कि टेप से छेड़छाड़ की गई और यह स्टिंग किसी साजिश का हिस्सा है."
योगेंद्र यादव ने कहा, "हमने स्टिंग के आरोपों के आधार पर अपने नेताओं से बात की है…. उनका कहना है कि रॉ फुटेज के छेड़छाड़ की गई है… हम किसी भी स्तर पर किसी भी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार हैं."
मीडिया सरकार नाम की संस्था ने शाजिया इल्मी और कुमार विश्वास के साथ साथ आप के 6 और नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन किया है. मीडिया सरकार का दावा है कि स्टिंग ऑपरेशन में फंसे नेता पैसे के बदले ग़ैरक़ानूनी काम के लिए तैयार हो जाते हैं. आर के पुरम से आप की उम्मीदवार शाजिया इल्मी पर मीडिया सरकार ने आरोप लगाया है कि वो डोनेशन के बदले किसी के खिलाफ धरना देने के लिए तैयार हो गई थी.
इसी तरह कुमार विश्वास पर बिना हिसाब किताब के पैसे लेने का आरोप लगा है. स्टिंग ऑपरेशन में कुमार विश्वास के सहायक कैश लेते देखे गये. आप के इन दो बड़े चेहरों के अलावा मीडिया सरकार ने आप के सात और उम्मीदवारों का स्टिंग ऑपरेशन किया. कोंडली से आप के उम्मीदवार मनोज कुमार, संगम विहार के उम्मीदवार दिनेश मोहनिया, ओखला के उम्मीदवार इरफान उल्लाह खान, रोहतास नगर के उम्मीदवार मुकेश हुड्डा, पालम से आप उम्मीदवार भावना गौर देवली से उम्मीदवार प्रकाश. मीडिया सरकार का दावा है कि आप पार्टी के ये नेता कायदे कानून को ताक पर रखकर पैसे के बदले हर उस काम के लिए तैयार हो गये थे जिसका आरोप ये दूसरे नेताओं पर लगाते रहते हैं.