उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा रोजाना चाय पीने पिलाने पर पंद्रह हजार रुपये खर्च कर देते हैं. जी हां. ये बहुगुणा जी उसी पार्टी के हैं जिसके लोग कहते हैं कि आम आदमी पंद्रह रुपये में पेट भर खाना खा सकता है. पर इसी पार्टी के एक नेता जो सीएम के पद पर हैं, खुद सिर्फ चाय पीने पिलाने पर पंद्रह हजार रुपये खर्च कर डालते हैं.
ये जानकारी आरटीआई के जरिए मिली है. नीचे है आरटीआई के जरिए मिला जवाब….
भड़ास तक अपनी बात पहुंचाने के लिए [email protected] का सहारा ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ सकते हैं…