लखनऊ : कैनविज टाइम्स में सम्पादक शम्भु दयाल बाजपेई ने स्टेट ब्यूरो टीम का गठन कर दिया है. यह व्यवस्था कैनविज टाइम्स में पूर्व में कभी नहीं रही. प्रभात रंजन दीन और उनकी टीम के अचानक इस अखबार को अलविदा कह देने से चरमराई व्यवस्था अब फिर से पटरी पर आ गई है. यह अखबार पहले से कहीं अधिक सुसंगठित व सुव्यवस्थित तरीके से चलने लगा है.
राजकुमार उपाध्याय के नेतृत्व में ब्यूरो टीम का गठन किया गया है. ब्यूरो टीम में महेन्द्र इरुल, चन्दन श्रीवास्तव, भृगु नागर और हरिनाथ सिंह को शामिल किया गया है. वॉयस ऑफ मूमेंट का कार्यभार सम्भालने के बाद प्रभात रंजन दीन ने वहां के कई पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसमें होनहार युवा पत्रकार महेन्द्र इरुल भी थे. महेन्द्र इरुल अब कैनविज टाइम्स के ब्यूरो टीम का हिस्सा हैं. अखबार का डाक एडीशन भी अच्छे से चल रहा है. कैनविज के मीडिआ डिपार्टमेंट के डीजीएम नितिन अग्रवाल ने अखबार को और अधिक सुदृढ करने के लिए प्रयास करते रहने की बात कही.