लोकमत प्रकाशन का हिंदी दैनिक समाचार पत्र लोकमत बीकानेर, जयपुर और लखनऊ के बाद अब नोएडा से प्रकाशित होने की तैयारी कर रहा है. अखबार के प्रकाशक अशोक माथुर हैं. अखबार प्रबंधन लोकमत को नोएडा में छापकर दिल्ली सहित एनसीआर के पाठकों तक पहुंचाने की योजना बना रहा है. लोकमत प्रकाशन समूह की स्थापना 1947 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंबर लाल माथुर ने की थी. नोएडा इस समूह का चौथा एडिशन होगा.
मीडिया से जुड़ी खबरें, सूचनाएं भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.